Computer Typing
सरकारी नौकरियों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों प्रकार की टाइपिंग का बहुत डिमांड है, सरकारी नौकरियों में अंग्रेजी में 40 से 50 और हिंदी में 25 से 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड हो तो नौकरी पाने की संभावना बहुत बड़ जाती है,
- हिंदी या अंग्रेजी दोनों प्रकार के टाइपिंग में बिना कीबोर्ड को देखे टाइप करना सिखाया जाता है जिसे टच टाइपिंग कहते है।
- टच टाइपिंग बहुत ही धैर्य का विषय है, इसमें कोई छः महीने में भी सीख जाता तो किसी को आठ नौ महीने भी लग सकते है।
- पहले अंग्रेजी फिर हिंदी सीखे
- हिंदी भी दो तरह की होती है एक कृतिदेव दूसरा मंगल, दोनो एक दूसरे से बिलकुल अलग है।
Fees Structure:
- One Month Fee: Rs 800/-
- One Year Fee : Rs. 8000/-
Admission and Certificate fees extra