ADCA

ADCA एक सबसे ज्यादा वैल्यूबल कोर्स है, इसमें आपको शुरू से लेकर एडवांस लेवल तक सारी चीजे सिखाई जाती है, इसकी फीस भी बहुत कम है, और पास होने आपको जो सर्टिफिकेट मिलेगा उसको आप सभी सरकारी या प्राइवेट नौकरियों में दिखा सकते है,

ADCA विभिन्न भाग और उनके फायदे

  1. कंप्यूटर की बेसिक्स सिखाई जाएगी।
  2. अंग्रेजी में तेज गति से टाइपिंग सिखाया जाएगा जो किसी भी नौकरी के लिए आज कल पहली आवश्यकता है, 30 से 40 शब्द प्रति मिनट गति एक सामान्य कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब के लिए जरूरी है।
  3. MS WORD से विभिन्न प्रकार के डॉक्यूमेंट बनाना सीखते है,
  4. MS EXCEL से डाटा एंट्री करते है।
  5. POWER POINT से प्रेजेंटेशन बनाते है
  6. सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों के लिए इंटरनेट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए
  7. HTML और CSS की सहायता से आप सामान्य वेब डिजाइन करना सीखते है, ताकि यदि आपको जॉब न भी मिले तो आप वेब डिजाइनर के रूप में अपना खुद का बिजनेस कर सके, एक छोटी सी वेबसाइट बनाने के आपको 4000 से 5000 मिल सकते है, यह जो वेबसाइट आप देख रहे इसकी कॉस्ट लगभग 12000 से 15000 होगी।
  8. ऊपर बताए गए चीजे कंप्यूटर की सामान्य ज्ञान है जो हर किसी को जानना आवश्यक है, इसके बाद शुरू होगा कोर्स का एडवांस पार्ट।
  9. आज कही भी जॉब करने जाए तो सबसे पहला सवाल यही होगा कि TALLY आती है कि नहीं, टैली ADCA का सबसे महत्वपूर्ण भाग है, हम आपको इसके विभिन्न भाग जैसे सामान्य अकाउंटिंग, जर्नल एंट्री, बिल बनाना, टैक्स, डिस्काउंट GST आदि सारे पार्ट बताएंगे, इस भाग में समय थोड़ा ज्यादा लगेगा लेकिन जिसको कॉमर्स का बिलकुल ज्ञान नहीं वो भी इसे आसानी से सिख सकते है।
  10. टैली के बाद आपको कोरल ड्रा और फोटोशॉप बताया जाएगा जिसके माध्यम से आप कही डिजाइनर का काम कर सकते है या स्वयं का डिजाइनिंग का व्यवसाय कर सकते है।
  11. इसके बाद आपको हिंदी टाइपिंग सिखाया जाएगा जो कि आज सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक है।
  12. कोर्स के अंतिम पड़ाव में आपको MS ACCESS की सहायता से डेटाबेस मैनेजमेंट सिखाया जाएगा

First Semester (Basic Part):

Sn

Course Name

Type

Minimum Duration

1

Computer Basics Fundamentals

Only Theory

4-5 Days

2

English Typing Basics (WordPad)

Only Practical

40-45 Days

3

Advanced typing Using MS Word

Practical and Theory

30-35 Days

4

Data Entry Using MS Excel

Practical and Theory

40-45 Days

5

Making Presentations (Power Point)

Practical and Theory

7-10 Days

6

Web Designing Using HTML and CSS

Practical and Theory

30-35 Days

7

Internet and Networking

Practical and Theory

7-10 Days

 

Total

 

158 to 185 Days

 

Second Semester (Advanced Part):

Sn

Course Name

Type

Minimum Duration

1

Accounting Basics and Tally with GST

Practical and Theory

80-90 Days

2

Hindi typing

Practical and Theory

40-45 Days

3

Corel Draw

Practical and Theory

30-35 Days

4

Photoshop basics

Practical and Theory

5 - 7 Days

5

Database management

Practical and Theory

12-15 Days

 

Total

 

167 to 192 Days

 

  • Minimum Duration: 12months
  • Course medium: English and Hindi
  • Fees: 600 per month
  • Admission and Certificate Fees Extra